सगाई और प्री-वेडिंग शूट के बाद नहीं पसंद आया दूल्हा, दुल्हन ने दी सुपारी, शादी से पहले हत्या की साजिश, 5 गिरफ्तार
पुणे में चौंकाने वाली घटना, दुल्हन फरार
रिपोर्ट : विजय कुमार पटेल
पुणे : महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी से पहले सगाई और प्री-वेडिंग शूट हो चुका था, लेकिन दुल्हन को दूल्हा पसंद नहीं आया। इसके बाद जो हुआ, उसने सभी को चौंका दिया।
यह भी पढ़ें : जिलाधिकारी मोनिका रानी ने तहसील कैसरगंज का किया निरीक्षण
दूल्हे की हत्या की साजिश

पुणे के दौंड तालुका की रहने वाली मयूरी डांगड़े की शादी सागर जयसिंह कदम से तय हुई थी। दोनों की सगाई हो चुकी थी और प्री-वेडिंग शूट भी हो चुका था। लेकिन सगाई के बाद मयूरी को सागर पसंद नहीं आया। सगाई तोड़ने पर समाज में बदनामी का डर था, इसलिए उसने अपने बॉयफ्रेंड संदीप गावड़े के साथ मिलकर सागर की हत्या की साजिश रच डाली।
1.50 लाख में दी गई थी सुपारी
मयूरी और संदीप ने सागर की हत्या के लिए 1.50 लाख रुपये की सुपारी दी। योजना के अनुसार, 27 फरवरी को जब सागर अपने होटल से लौट रहा था, तब दौंड तालुका के खामगांव फाटा के पास कुछ हमलावरों ने उस पर डंडों से हमला कर दिया। लेकिन किस्मत से सागर किसी तरह बचकर पुलिस तक पहुंचने में सफल रहा।
5 आरोपी गिरफ्तार, दुल्हन फरार

पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए शूटर आदित्य शंकर दांगड़े, संदीप गावड़े, शिवाजी जरे, सूरज जाधव और इंद्रभान कोलपे को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, मुख्य साजिशकर्ता मयूरी डांगड़े अभी फरार है, और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
पुलिस जांच जारी
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस मामले की गहराई से जांच की जा रही है। मयूरी की लोकेशन ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें : जिलाधिकारी मोनिका रानी ने तहसील कैसरगंज का किया निरीक्षण