कचहरी में पति-पत्नी का हाई वोल्टेज ड्रामा, प्रेमी के साथ दिखी पत्नी तो फूट-फूटकर रोया पति… देखें Video

कभी प्यार, अब तकरार... पत्नी के प्रेमी संग भागने पर पति का टूटा दिल, कचहरी में लोगों की लगी भीड़

रिपोर्ट : अजय कुमार : भागलपुर। भागलपुर के कचहरी परिसर में रविवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक पति अपनी पत्नी को मनाने की कोशिश करता नजर आया और पत्नी अपनी मां के साथ वहां से भागती दिखी। मामला सिर्फ घरेलू झगड़े का नहीं था, बल्कि इसमें प्यार, धोखा, जेल और धमकी का पूरा मसाला था। हाई वोल्टेज ड्रामा इतना जबरदस्त था कि कोर्ट में आए लोग भी मामले की असलियत जानने को जुट पड़े।

यह भी पढ़ें : बहराइच की डीएम मोनिका रानी को मिला प्रधानमंत्री पुरस्कार, जिले के सर्वांगीण विकास का हुआ सम्मान

The high voltage drama of husband and wife in the court, wife seen with a lover, wept bitterly… Watch VIDEO
फोटो : कचहरी में सास और पत्नी से तकरार करता पति

भागलपुर के अलीगंज अंबाबाग लेन निवासी शैलेंद्र शाह उर्फ चिंटू की शादी साल 2011 में सुल्तानगंज की प्रियंका कुमारी से हुई थी। शादी के बाद तीन बच्चों के साथ इनका जीवन सामान्य चल रहा था, लेकिन पैसों के लेनदेन को लेकर पति-पत्नी में अनबन शुरू हो गई, जो धीरे-धीरे थाने और जेल तक पहुंच गई।

जेल से छूटे तो टूटा सपना

जेल से छूटने के बाद शैलेंद्र को उस वक्त गहरा झटका लगा जब उसकी पत्नी प्रियंका साल 2022 में अपने मायके चली गई और बच्चों को भी अपने साथ ले गई। कुछ वक्त बाद शैलेंद्र को सोशल मीडिया पर ऐसी तस्वीरें मिलीं जिनमें प्रियंका अपने मुंह बोले मामा कमल पासवान के साथ नजदीकियों में दिख रही थी। यह देख शैलेंद्र पूरी तरह टूट गया।

प्रेम प्रसंग की खुली पोल

The high voltage drama of husband and wife in the court, wife seen with a lover, wept bitterly… Watch VIDEO
इंस्टाग्राम पर वायरल हुईं इन तस्वीरों के बाद शैलेंद्र ने जब पत्नी से वापस घर लौटने की गुहार लगाई तो उल्टा उस पर छेड़खानी का केस दर्ज करवा दिया गया। इतना ही नहीं, उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई। धमकी में कहा गया कि अगर वह प्रियंका से दूर नहीं रहा, तो उसे काटकर ट्रेन की पटरी पर फेंक दिया जाएगा या ब्लू ड्रम में टुकड़े कर दिए जाएंगे।

कचहरी में नाटक, लोगों की जुटी भीड़

रविवार को जब शैलेंद्र किसी कानूनी काम से कचहरी परिसर पहुंचा, तो वहां उसे प्रियंका अपनी मां के साथ नजर आई। बस फिर क्या था, शैलेंद्र वहीं जमीन पर बैठ गया और पत्नी को वापस घर लौटने की मिन्नतें करने लगा। लेकिन प्रियंका बिना कोई जवाब दिए अपनी मां के साथ वहां से चली गई। पति की हालत देख लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और हर कोई इस हाई वोल्टेज ड्रामे को देखता रह गया।

कचहरी में इंसाफ की उम्मीद लेकर आया शख्स आज अपने टूटे रिश्ते के लिए भीख मांगता नजर आया, और वहीं दूसरी ओर पत्नी ने उसका चेहरा तक देखना मुनासिब नहीं समझा।

यह भी पढ़ें : बहराइच की डीएम मोनिका रानी को मिला प्रधानमंत्री पुरस्कार, जिले के सर्वांगीण विकास का हुआ सम्मान