भागलपुर में वेशकीमती भूखंड पर भू-माफिया की नजर, दोनों पक्षों ने अधिकारियों को ठहराया दोषी… देखें Video

कीमती जमीन पर कब्जे का विवाद, दोनों पक्ष अदालत और प्रशासन से न्याय की मांग कर रहे

रिपोर्ट : अजय कुमार : भागलपुर : बिहार। भागलपुर के जोगसर थाना क्षेत्र में स्थित माणिक सरकार चौक के पास कीमती भूखंड पर भू-माफिया की नजर बनी हुई है। यह जमीन कालीबाड़ी के समीप स्थित है और लगभग 73 डिसमिल में फैली हुई है। इस जमीन पर दो पक्ष अपना दावा पेश कर रहे हैं—पहली ओर विधवा महिला नूतन मिश्रा हैं, जबकि दूसरी ओर अभिषेक सोनी इस जमीन को अपनी बताते हैं। दोनों के पास जमीन के कागजात मौजूद हैं, लेकिन विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा।

यह भी पढ़ें : नेपाल में राजतंत्र बहाली को लेकर हिंसक प्रदर्शन, दो की मौत, कर्फ्यू लागू

प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप

The land mafia's eye on the costume plot in Bhagalpur, both sides convicted the authorities ... See VIDEO
फोटो : विवादित जमीन

इस विवाद को लेकर नूतन मिश्रा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की, जिसमें उन्होंने दावा किया कि उनकी वेशकीमती जमीन पर अभिषेक सोनी की नजर है। वहीं, अभिषेक सोनी का कहना है कि यह जमीन उनकी है और सुप्रीम कोर्ट का आदेश भी उनके पक्ष में है। दोनों पक्ष अपने-अपने दस्तावेज दिखाकर जमीन पर मालिकाना हक जता रहे हैं।

अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप

The land mafia's eye on the costume plot in Bhagalpur, both sides convicted the authorities ... See VIDEO
अभिषेक सोनी ने इस पूरे विवाद के लिए अधिकारियों को दोषी ठहराया। उनका कहना है कि सक्षम अधिकारी बिना सही कागजातों की जांच किए, दोनों पक्षों को भू-लगान की रसीद जारी कर देते हैं, जिससे विवाद बढ़ता है। यह समस्या केवल इसी जमीन तक सीमित नहीं है, बल्कि शहर में कई ऐसे भूखंड हैं, जिनपर भू-माफिया की गिद्ध दृष्टि रहती है और प्रशासन की लापरवाही के कारण विवाद उत्पन्न होते हैं।

सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला देकर न्याय की मांग

नूतन मिश्रा और अभिषेक सोनी, दोनों ही पक्ष सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए न्याय की मांग कर रहे हैं। दोनों पक्षों का कहना है कि जब तक प्रशासन और अदालत इस मामले में स्पष्ट निर्णय नहीं देती, तब तक यह विवाद चलता रहेगा।

बंटी यादव का नाम जबरन घसीटा जा रहा

इस मामले में कुछ लोगों द्वारा बंटी यादव का नाम भी जोड़ा जा रहा है। लेकिन दोनों पक्षों ने स्पष्ट किया कि बंटी यादव का इस विवाद से कोई लेना-देना नहीं है और उनका नाम बेवजह इसमें घसीटा जा रहा है।

प्रभावित पक्षों के बयान

नूतन मिश्रा (पहला पक्ष): “मेरी जमीन पर गलत तरीके से कब्जा करने की कोशिश की जा रही है। मेरे पास जमीन के पूरे कागजात मौजूद हैं। मैं न्याय की मांग कर रही हूं।”

अभिषेक सोनी (दूसरा पक्ष): “यह जमीन मेरी है और सुप्रीम कोर्ट का आदेश भी मेरे पक्ष में है। प्रशासन की लापरवाही के कारण ही यह विवाद बढ़ रहा है।”

समाधान की जरूरत

भागलपुर में भू-माफिया के बढ़ते प्रभाव को रोकने और ऐसे विवादों को सुलझाने के लिए प्रशासन को कड़े कदम उठाने की जरूरत है। जब तक सक्षम अधिकारी पूरी जांच कर निष्पक्ष निर्णय नहीं लेंगे, तब तक ऐसे विवाद बढ़ते रहेंगे।

यह भी पढ़ें : नेपाल में राजतंत्र बहाली को लेकर हिंसक प्रदर्शन, दो की मौत, कर्फ्यू लागू