महिला महाविद्यालय बहराइच में डीएम मोनिका रानी की अध्यक्षता में सामान्य सभा की बैठक में चुने गए नये प्रबंध समिति सदस्य

डीएम की अध्यक्षता में महिला महाविद्यालय बहराइच की सामान्य सभा की बैठक संपन्न, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और कला गतिविधियों से जोड़ने का आह्वान

रिपोर्ट : अजय पाठक : बहराइच। यूपी के बहराइच जिले में महिलाओं की शिक्षा को सशक्त बनाने की दिशा में लगातार प्रयास हो रहे हैं। इसी क्रम में बुधवार को महिला महाविद्यालय बहराइच के सभागार में जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में सामान्य सभा की बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में कॉलेज की प्रबंध समिति के नए सदस्यों का चयन किया गया और छात्राओं की शिक्षा व विकास से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हुई।

यह भी पढ़ें : बहराइच की डीएम मोनिका रानी ने खेत में की गेहूं की फसल कटाई, किसानों को दिया बीमा योजना का संदेश

The new managing committee member selected at the General Assembly meeting chaired by DM Monica Rani at Women's College Bahraich
फोटो : बहराइच के महिला महाविद्यालय में प्रबंध समिति के आम सभा की बैठक की अध्यक्षता करती जिलाधिकारी मोनिका रानी

महिला महाविद्यालय बहराइच में सामान्य सभा की बैठक जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में प्रबंध समिति के नए पदाधिकारियों का सर्वसम्मति से चुनाव किया गया।

यह हैं नवचयनित पदाधिकारी एवं सदस्य

  • अशोक मातनहेलिया को उपाध्यक्ष
  • श्याम करन टेकड़ीवाल को सचिव  
  • संतोष कुमार अग्रवाल को संयुक्त सचिव
  • रवि कोठारी को कोषाध्यक्ष
  • आदर्श अग्रवाल और अजय अग्रवाल को सदस्य के रूप में चुना गया।

बैठक में सामान्य सभा के कुल 28 सदस्यों में से 23 सदस्य उपस्थित रहे।

आय-व्यय पर पारदर्शिता का निर्देश

बैठक के दौरान आय-व्यय पर चर्चा करते हुए जिलाधिकारी मोनिका रानी ने निर्देश दिया कि आगामी बैठक में आय और व्यय का विस्तृत और पारदर्शी विवरण प्रस्तुत किया जाए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कॉलेज में वित्तीय कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और गतिविधियों पर जोर

The new managing committee member selected at the General Assembly meeting chaired by DM Monica Rani at Women's College Bahraich
डीएम ने शिक्षकों से अपेक्षा जताई कि छात्राओं को केवल पढ़ाई तक सीमित न रखा जाए, बल्कि उन्हें खेल-कूद, कला और अन्य रचनात्मक गतिविधियों में भी भाग लेने के लिए प्रेरित किया जाए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि संस्थान में छात्राओं की संख्या बढ़ाने के लिए विशेष प्रयास किए जाएं।

धन्यवाद ज्ञापन और उपस्थिति

बैठक के अंत में सचिव श्री श्याम करन टेकड़ीवाल और प्राचार्या प्रो. श्रीमती प्रिया मुखर्जी ने सभी उपस्थित सदस्यों और अधिकारियों का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चंद्र, सीएमओ डॉ. संजय कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर, जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार अहिरवार, कॉलेज प्रबंध समिति के अन्य सदस्य और अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : बहराइच की डीएम मोनिका रानी ने खेत में की गेहूं की फसल कटाई, किसानों को दिया बीमा योजना का संदेश