22 दोपहिया वाहनों सहित तीन अभियुक्तों को लखीमपुर खीरी पुलिस ने गिरफ्तार किया 

लखीमपुर खीरी के पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए,अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी खीरी व क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया।जिम्मेदारी मिलने के बाद पुलिस की टीम ने थाना कोतवाली सदर के साथ मिलकर चोरी किये गए 22 दोपहिया वाहनों और तीन अभियुक्त गणों को गिरफ्तार किया है।

22 दोपहिया वाहनों सहित तीन अभियुक्तों को लखीमपुर खीरी पुलिस ने गिरफ्तार किया 

रिपोर्ट :  आयुष पांडेय 

यूपी मे लखीमपुर खीरी के पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी खीरी व क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया।जिम्मेदारी मिलने के बाद पुलिस की टीम ने थाना कोतवाली सदर मे पंजीकृत मु0अ0सं0 015/2025 धारा 303(2) बीएनएस,मु0अ0सं0 0970/2024 धारा 303(2) बीएनएस,मु0अ0सं0 0194/2025 धारा 303(2) बीएनएस,मु0अ0सं0 0309/2025 धारा 303(2) बीएनएस,मु0अ0सं0 0308/2025 धारा 303(2) बीएनएस,मु0अ0सं0 0310/2025 धारा 303(2) बीएनएस की दो पहिया वाहन, चोरी गई स्कूटी व मोटरसाइकिल सहित 22 की संख्या में दो पहिया वाहनों को पुलिस ने बरामद किया है। इसके साथ ही तीन अभियुक्त गणों को भी थाना कोतवाली सदर लखीमपुर खीरी की पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें : ज्योतिबा राव फुले,सावित्रीबाई फुले और डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई 

सीसीटीवी फुटेज से पुलिस को मिला अभियुक्तों का सुराग 

आपको बता दें कि पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के द्वारा जिम्मेदारी मिलने के बाद अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी खीरी व क्षेत्राधिकारी सदर ने थाना कोतवाली सदर की पुलिस के साथ मिलकर शहर में लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला।जिसमें पुलिस को एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई पड़ गया।जिस पर नजर रखी गई और मुखविरों से जानकारी ली गई।इसके बाद अभियुक्त हाशिम उर्फ मामा पुत्र स्व हसमत अली,रहने वाला ग्राम गंज महेवा थाना कोतवाली सदर,आयु 28 वर्ष वर्तमान पता मोहल्ला नौरंगाबाद थाना कोतवाली सदर को चोरी की गई मोटरसाइकिलों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस की पूछताछ में अभियुक्त ने उगले चोरी की गई मोटरसाइकिलों के राज 

पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार हुए अभियुक्त हाशिम उर्फ मामा ने अन्य चोरी की गई मोटरसाइकिलों के बारे में जानकारी दी।उसकी निशान देही पर अलग-अलग जगह से दो अन्य सहअभियुक्त अयोध्या यादव पुत्र राम अवतार यादव रहने वाला खजुहा थाना ईसानगर उम्र 30 वर्ष एवं अश्वनी पुत्र विश्राम सागर रहने वाला ग्राम डीहुवा कलां थाना धौरहरा आयु 27 वर्ष के पास से चोरी की गई 22 की संख्या में दो पहिया वाहनों को बरामद कर लिया गया।

पुलिस ने बहुत ही चतुराई से पकड़े तीनों अभियुक्त 

लखीमपुर खीरी की पुलिस टीम ने हाशिम उर्फ मामा पुत्र स्व हसमत अली को राजकीय पॉलिटेक्निक लखीमपुर खीरी से करीब 3:30 बजे सुबह गिरफ्तार कर लिया।वहीं सह अभियुक्त अयोध्या यादव पुत्र राम अवतार यादव को सलेमपुर से रामापुर जाने वाले सड़क मार्ग से सुबह करीब 3:45 बजे एवं दूसरे सह अभियुक्त अश्वनी पुत्र विश्राम सागर को जयसवाल ढाबा व ग्राम बेढनापुर के बीच ड्रग्स बियर हाउस के अर्ध निर्मित खाली पड़े कमरे से करीब 4:30 बजे सुबह पकड़ लिया गया।

अभियुक्तों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस कर रही है विधिके कार्यवाही 

पुलिस अधीक्षक लखीमपुर खीरी के द्वारा गठित पुलिस की टीम ने गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर उपरोक्त मुकदमे में धारा 317(2) बीएनएस की बढोत्तरी की है। इसी के साथ अन्य बरामद मोटरसाइकिल व घटना के संबंध में मु0अ0सं0 0312/2025 धारा 303(2)/317(2)/317(4)/318(4)/111(2) बी0एन0एस0 के तहत थाना कोतवाली सदर ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।पुलिस गिरफ्तार अभियुक्त गणों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही कर रही है।

पुलिस के द्वारा बरामद किए गए दो पहिया वाहनों का विवरण

1-टीवीएस स्टार सिटी रजि0 नं0 UP31BB0860

2-ग्लमैर रजिस्ट्रेशन नम्बर UP34BE7570

3-एचएफ डीलक्स रजि0 नं0UP31BM2602

4-पैशन प्रो रजि0 नं0 UP25BN7113

5-सुपर स्पलेण्डर रजि0 नं0 UP31AX0773

6-स्पलेण्डर प्रो रजि0 नं0 UP31AA0652

7-सुपर स्पलेण्डर रजि0 नम्बर UP31AA7433

8-एचएफ डीलक्स रजि0 नम्बर UP32MD4279

9-पैशन प्रो रजि0 नम्बर UP31AJ3199

10-स्पलेण्डर प्लस रजि0 नम्बर UP31BZ1182

11-स्पलेण्डर प्लस रजि0 नम्बर UP31BV5849

12-स्पलेण्डर प्लस रजि0 नम्बर UP31BS3304

13-एचएफ डीलक्स रजि0 नम्बर UP31AB7978

14-सुपर स्पलेण्डर रजि0 नम्बर UP31AU4798

15-एचएफ डीलक्स रजि0 नम्बर UP31BA7249

16-एचएफ डीलक्स रजि0 नम्बर UP31BC8782

17-स्कूटी एक्टिवा रजि0 नम्बर UP31AU7372

18-स्पलेण्डर प्लस रजि0 नम्बर UP31BY8997

19-स्कूटी एक्टिवा रजि0 नम्बर UP31BF7674

20-स्कूटी एक्टिवा रजि0 नम्बर UP32JP1607

21-स्कूटी मेस्ट्रो रजि0 नम्बर UP31AZ4201

22-मोटर साइकिल नम्बर UP31BM4518 एवं 03 मोबाइल फोन व 2100/- रुपये बरामद हुए हैं।

यह भी पढ़ें : ज्योतिबा राव फुले,सावित्रीबाई फुले और डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई