रिपोर्ट: अजय कुमार : भागलपुर : बिहार। शिक्षा वो जगह है जहाँ बच्चों को प्यार और सिखाने का माहौल मिलना चाहिए, लेकिन भागलपुर के पीरपैंती इलाके से एक ऐसी खबर सामने आई है जिसने सबको हैरान और नाराज़ कर दिया है। कुंजबन्ना मध्य विद्यालय में पढ़ने वाली तीन छात्राओं को कथित रूप से शिक्षकों ने इस कदर पीटा कि उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। अब पूरा गांव न्याय की मांग कर रहा है और पुलिस ने भी मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें : पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए मासूम लोगों को नम आंखों से दी गई श्रद्धांजलि, सजा की मांग
पूरा मामला: स्कूल में हुई शर्मनाक घटना
घटना की जानकारी मिलते ही पीरपैंती थाना अध्यक्ष नीरज कुमार अपनी पुलिस टीम के साथ स्कूल पहुंचे और घायल छात्राओं को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया। तीनों छात्राओं का इलाज फिलहाल जारी है।
प्रधानाध्यापक ने दी सफाई, ग्रामीणों का फूटा गुस्सा

पुलिस ने शुरू की जांच, दोषियों पर होगी कार्रवाई
पीरपैंती थाना अध्यक्ष नीरज कुमार ने कहा, “मामला बेहद संवेदनशील है। घायल छात्राओं का इलाज कराया जा रहा है और पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है। जांच के बाद जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई होगी। बच्चों के साथ किसी भी तरह की हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”
जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) का बयान
भागलपुर के जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) ने भी घटना को गंभीरता से लेते हुए कहा, “विद्यालय शिक्षा का केंद्र है, वहां हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है। इस मामले में जांच के आदेश दे दिए गए हैं। अगर शिक्षकों की गलती साबित होती है तो उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई के साथ-साथ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। सभी स्कूलों को निर्देश दिए गए हैं कि बच्चों के साथ सम्मानपूर्वक व्यवहार किया जाए।”
ग्रामीणों की मांग: दोषियों पर तुरंत कार्रवाई हो
गांव के लोगों का कहना है कि बच्चियों के साथ इस तरह की बेरहमी को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अभिभावकों ने प्रशासन से मांग की है कि दोषी शिक्षकों को तत्काल सस्पेंड किया जाए और बच्चियों को न्याय दिलाया जाए।
यह भी पढ़ें : पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए मासूम लोगों को नम आंखों से दी गई श्रद्धांजलि, सजा की मांग