तोगड़िया बोले – दो बच्चों का नियम सब पर लागू हो, नहीं तो, “तीन बच्चे हिंदू सच्चे”
तोगड़िया ने कहा कि उनका संगठन लगातार सक्रिय है। हमारे संगठनों के हजारों कार्यकर्ताओं ने मिलकर के इस बार महाकुंभ में 14 जगहों पर भंडारा 24 घंटे डेढ़ महीने तक और सवा करोड़ लोगों को खाना खिलाया। अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद हर गांव, हर शहर में मंगल या शनिवार को लोगों को इकट्ठा करके हनुमान चालीसा करवा रही है।
तोगड़िया बोले – दो बच्चों का नियम सब पर लागू हो , नहीं तो ,”तीन बच्चे हिंदू सच्चे “
- रिपोर्ट : मुकेश कुमार : क्राइम एडिटर इन चीफ : जोधपुर , राजस्थान ।
अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष से प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि देश में दो बच्चों का नियम सब पर कानून बनाकर लागू होना चाहिए।
कानून लागू करने में विफल रहती है, तो हम चाहेंगे कि हिंदू के तीन बच्चे होने चाहिए।
सोमवार को जोधपुर मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि हम जनसंख्या नियंत्रण का कानून बनवाएंगे।
सबके लिए दो बच्चे का नियम लागू होना चाहिए।
यह भी पढ़ें – वृद्धावस्था पेंशन योजना को लेकर की समीक्षा बैठक, लाभार्थियों के आवेदनों के निस्तारण में तेज़ी लाने के निर्देश
हिंदुओं का नाम शेष न रह जाएं, इसलिए हमारा नारा है कि “तीन बच्चे हिंदू सच्चे”।
हम इसका अभियान शुरू कर रहे हैं। प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि उनका संगठन लगातार सक्रिय है।
हमारे संगठनों के हजारों कार्यकर्ताओं ने मिलकर के इस बार महाकुंभ में 14 जगहों पर भंडारा 24 घंटे डेेढ़ महीने तक और सवा करोड़ लोगों को खाना खिलाया।
अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद हर गांव, हर शहर में मंगलवार या शनिवार के लोगों को इकट्ठा करके हनुमान चलीसा करवा रही है।
अब तक 30,000 हनुमान चालीसा पाठ हो गए हैं। 1 वर्ष में 1 लाख से अधिक हनुमान चलीसा का पाठ करने की योजना है।
हिंदू डेवलपमेंट ऑफिसर लगा रहे हैं। तोगड़िया ने बताया है कि जिस तरह से ब्लॉक में ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर होता है।
इस तरह हम हनुमान चालीसा केंद्र में हिंदू डेवलपमेंट ऑफिसर लगा रहे हैं। जहां हनुमान चालीसा चलेगा।
उसे गांव और शहर गली में वहां कोई गरीब होंगा, तो उसे मुफ्त में अनाज, इलाज और एडवोकेट मिलेगा।
सालाना स्वास्थ्य जांच, बच्चों के टैलेंट के अनुसार उनको प्रशिक्षण देकर स्वरोजगार से जोड़ना प्राथमिकता होंगी।
यह भी पढ़ें – खीरी में बाल संरक्षण को लेकर बड़ा अभियान, बच्चियों को किया गया जागरूक