ट्रैफिक पुलिस की सख्ती: बिना परमिट, बिना लाइसेंस और नो पार्किंग में खड़े एवं नियम तोड़ने पर 1097 वाहनों का चालान

ट्रैफिक पुलिस की बड़ी कार्रवाई, शहरभर में अभियान जारी

रिपोर्ट : दिनेश चंद्र मिश्रा : गोरखपुर। यूपी के गोरखपुर में सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए यातायात पुलिस ने बड़ा कदम उठाया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर और पुलिस अधीक्षक यातायात संजय कुमार के निर्देशन में शहर व ग्रामीण इलाकों में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 1097 वाहनों पर कार्रवाई की गई, जिससे पूरे शहर में ट्रैफिक अनुशासन को लेकर कड़ा संदेश गया है।

यह भी पढ़ें : गुजरात के डेरवाडा गांव में माँ मेलडी मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा सम्पन्न, भक्तिमय माहौल में उमड़े श्रद्धालु… देखें Video

Traffic police strictness: An invoice of 1097 vehicles without permit, unlicensed and no parking and breaks rules

गोरखपुर की सड़कों पर यातायात व्यवस्था को मजबूत और दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने कमर कस ली है। बीते दिनों चले विशेष चेकिंग अभियान में पुलिस ने शहर और ग्रामीण इलाकों में ऑटो और ई-रिक्शा चालकों की बारीकी से जांच की।

अभियान के दौरान कुल 471 ऑटो/ई-रिक्शा को रोका गया। इनमें से 13 ऑटो बिना परमिट, 27 वाहन बिना रजिस्ट्रेशन और 31 ड्राइवर बिना ड्राइविंग लाइसेंस के पाए गए। इन पर एमवी एक्ट की धाराओं में सख्त कार्रवाई करते हुए वाहनों को सीज कर यातायात यार्ड में भेजा गया।

इसके अलावा 103 ऑटो चालकों को नियमों का उल्लंघन करने पर चालान भी किया गया। शहर के प्रमुख चौराहों और तिराहों पर नो पार्किंग एरिया में खड़े वाहनों के खिलाफ भी अभियान चलाया गया, जिसमें 11 गाड़ियां टो की गईं, 91 चार पहिया और 163 दो पहिया वाहनों का चालान किया गया।

इस अभियान में कुल मिलाकर 1097 वाहनों पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।

पुलिस की सख्त अपील

Traffic police strictness: An invoice of 1097 vehicles without permit, unlicensed and no parking and breaks rules
पुलिस अधीक्षक यातायात संजय कुमार ने जनता से अपील की है कि सभी वाहन चालक ट्रैफिक नियमों का पालन करें, लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन और परमिट की वैधता सुनिश्चित करें और शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में सहयोग दें।

यह भी पढ़ें : गुजरात के डेरवाडा गांव में माँ मेलडी मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा सम्पन्न, भक्तिमय माहौल में उमड़े श्रद्धालु… देखें Video