ट्रैफिक पुलिस की सख्ती: बिना परमिट, बिना लाइसेंस और नो पार्किंग में खड़े एवं नियम तोड़ने पर 1097 वाहनों का चालान
ट्रैफिक पुलिस की बड़ी कार्रवाई, शहरभर में अभियान जारी
रिपोर्ट : दिनेश चंद्र मिश्रा : गोरखपुर। यूपी के गोरखपुर में सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए यातायात पुलिस ने बड़ा कदम उठाया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर और पुलिस अधीक्षक यातायात संजय कुमार के निर्देशन में शहर व ग्रामीण इलाकों में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 1097 वाहनों पर कार्रवाई की गई, जिससे पूरे शहर में ट्रैफिक अनुशासन को लेकर कड़ा संदेश गया है।
अभियान के दौरान कुल 471 ऑटो/ई-रिक्शा को रोका गया। इनमें से 13 ऑटो बिना परमिट, 27 वाहन बिना रजिस्ट्रेशन और 31 ड्राइवर बिना ड्राइविंग लाइसेंस के पाए गए। इन पर एमवी एक्ट की धाराओं में सख्त कार्रवाई करते हुए वाहनों को सीज कर यातायात यार्ड में भेजा गया।
इसके अलावा 103 ऑटो चालकों को नियमों का उल्लंघन करने पर चालान भी किया गया। शहर के प्रमुख चौराहों और तिराहों पर नो पार्किंग एरिया में खड़े वाहनों के खिलाफ भी अभियान चलाया गया, जिसमें 11 गाड़ियां टो की गईं, 91 चार पहिया और 163 दो पहिया वाहनों का चालान किया गया।
इस अभियान में कुल मिलाकर 1097 वाहनों पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।
पुलिस की सख्त अपील
