भागलपुर में सहारा की जमीन को लेकर दो पक्ष आमने-सामने, चल रहा है आरोप-प्रत्यारोप का दौर… देखें Video
एक तरफ कंपनी के कर्मचारी ने लगाया धोखाधड़ी का आरोप, दूसरी ओर जमीन खरीददार ने बताया फर्जीवाड़ा
रिपोर्ट: अजय कुमार : भागलपुर। भागलपुर जिले के लोदीपुर थाना क्षेत्र में स्थित सहारा कंपनी की जमीन को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। इस मामले में अब तक दोनों पक्ष एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगा चुके हैं, जिससे पूरे इलाके में हलचल तेज हो गई है। जमीन के मालिकाना हक और सौदेबाज़ी को लेकर मामला अब पुलिस, प्रेस और जनता के बीच चर्चा का विषय बन गया है।

भागलपुर के लोदीपुर थाना क्षेत्र में स्थित सहारा कंपनी की जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। कुछ दिन पहले सहारा कर्मचारी विजेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने राजकुमार रंजन के खिलाफ जोगसर थाना में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था।
इसके जवाब में राजकुमार रंजन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विजेंद्र श्रीवास्तव पर 45 लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया। उन्होंने यह भी दावा किया कि विजेंद्र श्रीवास्तव सहारा कंपनी के फर्जी कर्मचारी हैं और उन्होंने जालसाजी करके जमीन बेचने की कोशिश की।
विजेंद्र कुमार श्रीवास्तव– “राजकुमार रंजन को जमीन बेचने की ज़िम्मेदारी दी गई थी, लेकिन उन्होंने पैसा जमा नहीं किया। उनके खिलाफ पहले से कई धोखाधड़ी के केस हैं। सहारा की जमीन को लेकर वो भ्रम फैला रहे हैं।”

विजेंद्र ने राजकुमार रंजन को भूमाफिया करार देते हुए कहा कि उनके खिलाफ भागलपुर के विभिन्न थानों में एक दर्जन से ज्यादा केस दर्ज हैं, जिनमें धोखाधड़ी के गंभीर आरोप हैं।