भागलपुर में सहारा की जमीन को लेकर दो पक्ष आमने-सामने, चल रहा है आरोप-प्रत्यारोप का दौर… देखें Video

एक तरफ कंपनी के कर्मचारी ने लगाया धोखाधड़ी का आरोप, दूसरी ओर जमीन खरीददार ने बताया फर्जीवाड़ा

रिपोर्ट: अजय कुमार : भागलपुर। भागलपुर जिले के लोदीपुर थाना क्षेत्र में स्थित सहारा कंपनी की जमीन को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। इस मामले में अब तक दोनों पक्ष एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगा चुके हैं, जिससे पूरे इलाके में हलचल तेज हो गई है। जमीन के मालिकाना हक और सौदेबाज़ी को लेकर मामला अब पुलिस, प्रेस और जनता के बीच चर्चा का विषय बन गया है।

यह भी पढ़ें : भागलपुर में कर्ण सेना ने आंधी-तूफान में मृत लोगों को दी श्रद्धांजलि, समाजसेवा का भी किया आह्वान

Two sides face to face with Sahara land in Bhagalpur, allegations and counter-allegations are going o
फोटो : जमीन विवाद के काजात दिखाता एक पक्ष

भागलपुर के लोदीपुर थाना क्षेत्र में स्थित सहारा कंपनी की जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। कुछ दिन पहले सहारा कर्मचारी विजेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने राजकुमार रंजन के खिलाफ जोगसर थाना में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था।

इसके जवाब में राजकुमार रंजन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विजेंद्र श्रीवास्तव पर 45 लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया। उन्होंने यह भी दावा किया कि विजेंद्र श्रीवास्तव सहारा कंपनी के फर्जी कर्मचारी हैं और उन्होंने जालसाजी करके जमीन बेचने की कोशिश की।

विजेंद्र कुमार श्रीवास्तव– “राजकुमार रंजन को जमीन बेचने की ज़िम्मेदारी दी गई थी, लेकिन उन्होंने पैसा जमा नहीं किया। उनके खिलाफ पहले से कई धोखाधड़ी के केस हैं। सहारा की जमीन को लेकर वो भ्रम फैला रहे हैं।”

Two sides face to face with Sahara land in Bhagalpur, allegations and counter-allegations are going o
आज यानी शुक्रवार को एक बार फिर सहारा के कर्मचारी विजेंद्र श्रीवास्तव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी बात रखी। उन्होंने बताया कि राजकुमार रंजन को जमीन बेचने का पावर ऑफ अटॉर्नी दिया गया था, लेकिन जमीन बेचने के बाद सहारा के खाते में रकम जमा नहीं की गई, जिससे उनका कमिटमेंट फेल हो गया।

विजेंद्र ने राजकुमार रंजन को भूमाफिया करार देते हुए कहा कि उनके खिलाफ भागलपुर के विभिन्न थानों में एक दर्जन से ज्यादा केस दर्ज हैं, जिनमें धोखाधड़ी के गंभीर आरोप हैं।

यह भी पढ़ें : भागलपुर में कर्ण सेना ने आंधी-तूफान में मृत लोगों को दी श्रद्धांजलि, समाजसेवा का भी किया आह्वान