यूपी के मुरादाबाद में जल निगम में तैनात संविदा कर्मी, अंकित ने सुसाइड कर लिया।

मुरादाबाद में जल निगम में तैनात संविदा कर्मी ने सुसाइड कर लिया। फंदे पर लटकने से पहले उसने अपनी बहन को फ़ोन किया और कहा कि मैं बहुत परेशान हूं, मरने जा रहा हूं। युवक की मां उस समय ऑफिस में थी।

मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ)TV 9 भारत समाचार मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश )।

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में जल निगम में तैनात संविदा कर्मी, अंकित ने सुसाइड कर लिया। फंदे पर लटकने से पहले उसने अपनी बहन को फ़ोन किया और कहा कि मैं बहुत परेशान हूं, मैं मरने जा रहा हूं। युवक की मां उस समय ऑफिस में थी। बहन शिल्पी ने फ़ोन कर मां से कहा कि तुरंत घर पर पहुंचों, अंकित ने कुछ कर लिया है। मां ने पुलिस को फ़ोन किया और घर पहुंची। घर पर पहुंचकर देखा तो दरवाजा अंदर से बंद था और अंदर अंकित की लाश मिलीं।

सुसाइड नोट में अंकित ने लिखा……

✍️… मैं जो कर रहा हूं। अपने मन से कर रहा हूं। इसके लिए मैं ख़ुद जिम्मेदार हूं। मेरे जाने के बाद मेरे जितने भी रुपए हैं। वह मेरी मां को दे दिए जाएं। मैं चाहता हूं कि मेरा परिवार हमेशा खुश रहें। भैया मम्मी को हमेशा ध्यान रखना। मैं साथ नहीं दे पाऊंगा। उसके लिए सभी से माफ़ी मांगता हूं। हो सकें तो मेरा अंतिम संस्कार अयोध्या में ही करना। मैं वहीं रहना चाहता हूं। अगर अगला जन्म मिलें तो मुझे मेरी मां ही मिलें। मेरी मां बहुत प्यारी हैं।

सुसाइड नोट में अंकित ने लिखा है कि मैं कानून के रखवालों से कहना चाहता हूं कि “लड़कों को समझो, हर लड़का गलत नहीं होता है। अंत में लिखा, मैं जहां भी रहूं, तुम्हारे साथ रहूं।”

यह भी पढ़ें – लेखपाल ने संघ एंटी करप्शन विजिलेंस टीम की कार्रवाई के विरोध में तहसील कार्यालय पर दिया धरना