यूपी के पतियों में ड्रम का डर, हापुड़ में पति ने कर दी पत्नी की हत्या, पुलिस से बोला – मेरठ के सौरभ जैसा होता मेरा हाल

मामला हापुड़ सिटी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रफीक नगर का है। मोहल्ला रफीक नगर में 40 वर्षीय राशिद अपनी पत्नी नाजरीन और तीन बच्चों के साथ रहता था। शुक्रवार की सुबह करीब 4:00 बजे रशीद ने पुलिस को फ़ोन लगाया।

यूपी के पतियों में ड्रम का डर , हापुड़ में पति ने कर दी पत्नी की हत्या , पुलिस से बोला – मेरठ के सौरभ जैसा होता मेरा हाल 

  • रिपोर्ट : मुकेश कुमार : क्राइम एडिटर इन चीफ : हापुड़ , उत्तर प्रदेश ।

यूपी के हापुड़ में एक सनसनीखेज़ मामला सामने आया है। यहां पति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। फिर खुद ही पुलिस को कॉल करके कहा कि मैंने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है। मुझे आकर गिरफ़्तार कर लो।

फोन के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के शव को क़ब्ज़े में लेकर आरोपी पति को गिरफ़्तार कर लिया। आरोपी ने कहा कि दरगाह मुझे डर था कि कहीं मेरी पत्नी भी मुझे न कहीं नील ड्रम में डाल दें। क्योंकि वह गलत थी। इसी डर के चलते उसने उसे मार दिया।

यह भी पढ़ें – आचार संहिता उल्लंघन के दो मामलों में कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा को कोर्ट से राहत

मामला हापुड़ सिटी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रफीक नगर का है। रफीक नगर में 40 वर्षीय रसीद अपनी पत्नी नाजरीन और तीन बच्चों के साथ रहता था। वह मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था। शुक्रवार की सुबह करीब 4:00 बजे रशीद ने पुलिस को फोन किया।

उसने कहा कि उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है, उसे आकर गिरफ़्तार कर लो। पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची, तो देखा कि महिला मृत पड़ी थी। पुलिस ने महिला के शव को क़ब्ज़े में लेकर आरोपी पति को गिरफ़्तार कर लिया है। रसीद की शादी 14 साल पहले गुलावटी के गांव सैदपुरी निवासी नाजरीन के साथ हुई थी। रशीद को तीन बच्चों भी थे।

सबसे छोटा बच्चा सिर्फ 8 महीने का है।

सीईओ सिटी जितेंद्र शर्मा ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि आरोपी ने नशे में पत्नी की हत्या कर दी है। जांच के बाद ही मामले की जानकारी हो सकेगी।

उसने पुलिसकर्मियों को नील ड्रम वाली कहानी भी बताई। उसने कहा था कि मैंने डर कर अपनी पत्नी की हत्या कर दी है। नहीं तो मेरा हाल भी मेरठ के सौरभ जैसा होता। आरोपी पति ने पुलिसकर्मियों से यह भी कहा कि मेरे चचिया ससुर ने मेरे साडू का मर्डर कर दिया था, इसलिए मैंने भी डर कर अपनी पत्नी की हत्या कर दी।

यह भी पढ़ें – प्रभु श्रीराम की गर्मी से बदल गई पोशाक और श्रृंगार, भोज में हुआ बदलाव, नया रूप देख श्रद्धालु हो रहें भाव – विभोर