यूपी के शामली में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना, विवाहिता की मौत के बाद उसके शव से वार्ड बॉय ने सोने के कुंडल निकालें

बाबरी क्षेत्र के गांव हीरनवाड़ा निवासी 26 वर्षीय श्वेता पत्नी सचिन कुमार की शनिवार को सड़क हादसे में मौत हो गई थी। विवाहिता के शव को जिला संयुक्त चिकित्सालय में ले जाया गया। सूचना पर पहुंची बाबरी थाने की महिला पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने से पहले चोट और गहनों की जांच कर रही थी।

यूपी के शामली में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना, विवाहिता की मौत के बाद उसके शव से वार्ड बॉय ने सोने के कुंडल निकालें 

  • रिपोर्ट : मुकेश कुमार : क्राइम एडिटर इन चीफ : शामली , उत्तर प्रदेश ।

यूपी के शामली में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। हादसे का शिकार हुई विवाहिता की मौत  के बाद उसके शव से वार्ड बॉय ने सोने के कुंडल निकाल लिये।

शव से कुंडल गायब देख परिजनों ने सीएमएस से शिकायत की। इस पर लगे आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कराई गई, तो वार्ड बॉय चोरी करता नज़र आया।

यह भी पढ़ें – यूपी के पतियों में ड्रम का डर, हापुड़ में पति ने कर दी पत्नी की हत्या, पुलिस से बोला – मेरठ के सौरभ जैसा होता मेरा हाल

घटना के बाद आरोपी अस्पताल से फरार हो गया।

सीएमएस ने थाने में आरोपी के ख़िलाफ़ तहरीर दी है।

बाबरी क्षेत्र के गांव हीरनवाड़ा निवासी 26 वर्षीय श्वेता पत्नी सचिन कुमार की शनिवार को सड़क हादसे में मौत हो गई थी।

विवाहिता के शव को जिला संयुक्त चिकित्सालय में ले जाया गया है। सूचना पर पहुंची बाबरी थाने की महिला पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने से पहले चोट और गहनों की जांच कर रही थी।

शव से कुंडल नहीं मिलने पर परिजनों ने पुलिस पर ही कुंडल गायब करने का आरोप लग गया।

इसके बाद इमरजेंसी कमरे की जांच कराते हुए साफ सफाई कराई गई। तभी वार्ड बॉय विजय ने एक कान का कुंडल ज़मीन पर पड़े होने की बात करते हुए पुलिस को कुंडल सौंप दिया।

पुलिस और परिजनों को शक हुआ तो उन्होंने सीएमएस डॉ किशोर आहुजा से सीसीटीवी कैमरों की जांच कराने की मांग की।

यह भी पढ़ें – 14 साल की नाबालिग को बहला-फुसलाकर ले गए आरोपी, दुष्कर्म कर धर्म परिवर्तन करवाने की हुई कोशिश