पश्चिम बंगाल में हिंदुओं पर हमले के विरोध में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल का प्रदर्शन

हनुमान चालीसा का पाठ कर जताया विरोध, कार्यकर्ताओं ने कहा - प्रधानमंत्री मोदी और सीएम योगी देंगे जवाब

रिपोर्ट: अजय कुमार : भागलपुर : बिहार। पश्चिम बंगाल में हिंदू समुदाय के खिलाफ हो रही हिंसा को लेकर भागलपुर में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए। विरोध प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने हनुमान चालीसा का पाठ किया और बजरंगबली से न्याय की गुहार लगाई। उनका कहना है कि यह अन्याय अब और बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस मुद्दे पर कड़ा कदम उठाने की उम्मीद जताई।

यह भी पढ़ें : भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय का यूपी-बिहार सीमा पर कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

हनुमान चालीसा पढ़कर जताया विरोध

Vishwa Hindu Parishad and Bajrang Dal protest against the attack on Hindus in West Bengal
फोटो : प्रदर्शन करते हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता

भागलपुर के मुख्य चौराहों और मंदिर परिसरों में कार्यकर्ता एकजुट होकर हनुमान चालीसा का पाठ करते नजर आए। उनका कहना था कि जब अन्याय अपने चरम पर हो और सत्ता मौन हो जाए, तब राम भक्त हनुमान की शरण में जाना ही एकमात्र रास्ता होता है। प्रदर्शनकारी भावुक होकर बोले, “हमारे प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री, दोनों ही हनुमान जी के सच्चे भक्त हैं, हमें विश्वास है कि वे इस अन्याय का माकूल जवाब देंगे।”

ममता बनर्जी सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

प्रदर्शनकारियों ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार जानबूझकर हिंदुओं के खिलाफ हो रहे हमलों पर आंख मूंदे बैठी है। “प्रशासन अगर निष्पक्ष होता तो आज हिंदू समाज को ऐसे विरोध की जरूरत नहीं पड़ती,” एक प्रदर्शनकारी ने कहा।

अन्याय नहीं होगा बर्दाश्त, आंदोलन होगा तेज

Vishwa Hindu Parishad and Bajrang Dal protest against the attack on Hindus in West Bengal
बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों ने कहा कि यह विरोध सिर्फ शुरुआत है। अगर पीड़ित हिंदुओं को न्याय नहीं मिला, तो आंदोलन को और उग्र किया जाएगा। “हम हर मोर्चे पर आवाज उठाएंगे, जब तक अत्याचारियों को सजा नहीं मिलती,” उन्होंने चेतावनी दी।

यह भी पढ़ें : भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय का यूपी-बिहार सीमा पर कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत