वृद्धावस्था पेंशन योजना को लेकर की समीक्षा बैठक, लाभार्थियों के आवेदनों के निस्तारण में तेज़ी लाने के निर्देश

समाज कल्याण मंत्री ने निर्देश दिए हैं कि आवेदनों का समयबद्ध निस्तारण हो और आवेदकों को चक्कर में लगाने पड़े। खाता आवश्यक दस्तावेजों से लिंक हो। ताकि डीबीटी में कोई समस्या ना आएं। अधिकारी लगातार इसकी जानकारी जुटाएं और पेंशन लाभार्थियों से फीडबैक लें।

वृद्धावस्था पेंशन योजना को लेकर की समीक्षा बैठक , लाभार्थियों के आवेदनों के निस्तारण में तेज़ी लाने के निर्देश 

  • रिपोर्ट : मुकेश कुमार : क्राइम एडिटर इन चीफ : नई दिल्ली ।

दिल्ली सरकार के समाज कल्याण मंत्री रविंद्र इंद्राज सिंह ने ओल्ड एज पेंशन योजना को लेकर समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। अधिकारियों ने समीक्षा बैठक में पहले पेंशन योजना के प्रगति की जानकारी 

जिसके बाद मंत्री ने योजना की प्रगति जानने के साथ ही पेंशन में नए नाम जोड़े जाने की प्रक्रिया को लेकर निर्देश दिए हैं। ऐसी पेंशन जो किसी वज़ह से लौटकर आई है।

अन्य पेंशन जिन पर आवेदनों के जरिए आपत्तियां लगी है। उनके निस्तारण को लेकर भी बैठक में निर्देश दिए हैं। बैठक में लाभार्थियों के थर्ड पार्टी वेरिफिकेशन और सीएससी की  भूमिका को लेकर भी चर्चा हुई है।

यह भी पढ़ें – कर्नाटक के पूर्व डीजीपी ओमप्रकाश की हत्या, खून से लथपथ मिला शव, बिहार के मूल निवासी थे

समाज कल्याण मंत्री ने निर्देश दिए हैं कि आवेदनों का समयबद्ध निस्तारण हो और आवेदकों चक्कर लगाने न पड़े।

खाता आवश्यक दस्तावेजों से लिंक हो। ताकि डीबीटी में कोई समस्या ना आएं।

अधिकारी लगातार इसकी जानकारी जुटाएं और पेंशन लाभार्थियों से फीडबैक लें। दिल्ली में राज्य सरकार की ओर से 4 लाख से ज्यादा वरिष्ठ नागरिकों को वृद्धावस्था पेंशन योजना का लाभ मिल रहा हैं।

वृद्धावस्था पेंशन योजना के लिए आवेदकों का पिछले 5 वर्षों से दिल्ली का निवासी होना चाहिए। आवेदकों की वार्षिक पारिवारिक आय ₹1,00,000 से कम होनी चाहिए। 60 से 69 वर्ष की आयु के आवेदकों को 2200 रुपए मासिक पेंशन मिलेंगी।

एससी / एसटी वर्ग के आयु के आवेदकों को ₹2500 मासिक मिलेंगी। 70 साल या उससे ज़्यादा आयु के आवेदकों को ₹3000 मासिक पेंशन मिलेंगी।

यह भी पढ़ें – बेंगलुरु एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा, इंडिगो विमान से टकरा गई मिनी बस, ड्राइवर हुआ घायल