वो मुसलमानों के खून से होली खेलना चाहता है, पीएम मोदी पर ओवैसी के नेता का आपत्तिजनक बयान

प्रधानमंत्री मोदी पर अख्तरूल ईमान का विवादित बयान.... भड़काऊ बयान देते हुए कहा कि जब से नरेंद्र मोदी सत्ता में आए हैं। तब से वह मुसलमानों के खून से होली खेलना चाहते हैं। गुजरात के गोधरा कांड का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि 2002 में बेगुनाह मुसलमानों की गर्दन काटी गई।

वो मुसलमानों के खून से होली खेलना चाहता है , प्रधानमंत्री मोदी पर ओवैसी के नेता का आपत्तिजनक बयान 

  • रिपोर्ट : मुकेश कुमार : क्राइम एडिटर इन चीफ : किशनगंज , बिहार ।

वक्फ को लेकर पुलिस संगठनों का विरोध प्रदर्शन जारी है। जगह-जगह सभा और मीटिंग हो रही है। इसी क्रम में किशनगंज के बहादुरगंज प्रखंड में भी विपिन राजनीतिक और धार्मिक संगठनों ने भी प्रदर्शन किया है। इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए विधायक और बिहार AIMIM चीफ अख्तरूल ईमान ने बीजेपी और प्रधानमंत्री मोदी पर आपत्तिजनक बयान दिया है। उन्होंने प्रधानमंत्री पर मुसलमानों को डराने का आरोप लगाया। 

यह भी पढ़ें – वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी ने कहा – ‘बाबा साहब का विचार आज भी है भारत की आत्मा’

पीएम मोदी पर अख्तरूल ईमान का विवादित बयान 

अख्तरूल ईमान ने भड़काऊ बयान देते हुए कहा कि जब से नरेंद्र मोदी सत्ता में आए हैं। तब से वह मुसलमानों के खून से होली खेलना चाहते हैं

गुजरात के गोधरा कांड उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि 2002 में बेगुनाह मुसलमानों की गर्दन काटी गई। बच्चों को भी नहीं छोड़ा गया। मुस्लिम महिलाओं के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया।

बिल्किस बानो का किया जिक्र

अख्तरूल ईमान ने कहा कि बाबरी मस्जिद तोड़ने के बाद बीजेपी दो सीट से 88 सीटों पर पहुंच गई। इसलिए वह   समझ रही है कि अच्छा काम करने से वह नहीं जीतेगी। बिल्किस बानो का जिक्र करते हुए कहा कि मेरी बहन के साथ एक नहीं, बल्कि 10 लोगों ने दुष्कर्म किया था। उनके साथ जानवरों से भी बुरा सलूक किया गया।

नरेंद्र मोदी जब से बैठा है, वह तो मुसलमानों के खून से होली खेलना चाहता है। आपको याद होंगा कि बाबरी मस्ज़िद तोड़ने के बाद 02 से 88 पर बीजेपी पहुंची। बीजेपी ने समझ लिया है कि हम कोई अच्छा काम करके तख्त हासिल नहीं कर सकते।

2002 में कैसे गोधरा कांड में मुसलमानों की गर्दन काटी गई – अख्तरूल ईमान, प्रदेश अध्यक्ष, एआईएमआईएम!

यह भी पढ़ें – सीधी में मेरठ जैसा कांड, पति के सीने में कई बार घोंपे चाकू, फिर लोडिंग गाड़ी चढ़ाकर मारने की कोशिश