बकरी बैंक की महिलाओं के साथ मनाया गया विश्व पशु दिवस
नदी विस्थापित परिवारों के जीविका के सहजता के लिए बनाये गए बकरी बैंक के सदस्यों के साथ विश्व पशु दिवस समारोह का हुआ आयोजन
बहराइच। जिले के जोगापुरवा गाँव में पशु पालन विभाग बहराइच के स्थानीय राजकीय पशु चिकित्सालय सिलौटा के पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ आशीष एवं पंचशील डेवलपमेंट ट्रस्ट के निदेशक ध्रुव कुमार की उपस्थिति में नवजीवन परियोजना के अंतर्गत नदी विस्थापित परिवारों के जीविका के सहजता के लिए बनाये गए बकरी बैंक के सदस्यों के साथ विश्व पशु दिवस समारोह का आयोजन हुआ। इस अवसर पर पशुओं के प्रति मित्रवत व्यवहार करने, साफ़ सफाई के साथ सुरक्षित पेय जल व भोजन देने के साथ साथ समय-समय पर जरूरत के अनुसार चिकित्सा सेवा देने पर चर्चा हुई।
यह भी पढ़ें : जिपं अध्यक्ष प्रतिनिधि ने दस्तक देकर द्वार- द्वार कहा फिर से बनाएं मोदी सरकार
बहराइच जिले के जोगापुरवा गाँव में पशु पालन विभाग की ओर से हुआ आयोजन
पंचशील डेवलपमेंट ट्रस्ट के निदेशक ध्रुव कुमार ने पशुओं के साथ मित्रवत व्यवहार करने का आग्रह किया। पशु पालन से लोगों की आजीविका बेहतर होती है, और कृषि कार्य सहज व प्राकृतिक बनता है। बकरी बैंक से जुड़े सभी 50 सदस्यों ने अपने बकरी के साथ अन्य जानवरों के बारे में सुझाव लिया और डॉ. आशीष जी ने 50 से अधिक जानवरों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा व कृमिनाशक दवाओं का वितरण निःशुल्क किया।

यह भी पढ़ें : जिपं अध्यक्ष प्रतिनिधि ने दस्तक देकर द्वार- द्वार कहा फिर से बनाएं मोदी सरकार