यशस्वी के साथ बेईमानी! गावस्कर पठान ने तीसरे अंपायर को लताड़ा, चीटर- चीटर से गूंजा मेलबर्न स्टेडियम।

कमिंस की लेफ्ट साइड पर शॉर्ट पिक्चर गेंद कोई यशस्वी ने फाइन लेग पर खेलने की कोशिश की। वह चूके और गेंद विकेटकीपर केरी के हाथों में गई। मैदानी अंपायर ने उन्हें नॉट आउट किया। इसके बाद कमिंस ने डीआरएस लिया। थर्ड अंपायर शरफुदौला ने रिप्ले देखा। स्नो को मीटर पर बल्ले और गेंद का कोई संपर्क नहीं दिखा। हालांकि, गेंद थोड़ी डिफलेक्ट हुई थी। थर्ड अंपायर ने इसे सबूत मानकर यशस्वी को आउट दे दिया। थर्ड अंपायर शरफुदौला मैदानी अंपायर को अपना फैसला बदलने को कहा। इसके बाद यशस्वी नाखुश दिखें और उन्होंने मैदान अंपायर के सामने अपनी नाराज़गी भी जताई।

मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ)TV 9 भारत समाचार एजेंसी नई दिल्ली।

कमिंस की लेग साइट पर शॉर्ट पिच गेंद को यशस्वी ने फाइन लेग पर खेलने की कोशिश की। वह चूके और गेंद विकेटकीपर केरी के हाथों में गई। मैदानी अंपायर ने उन्हें नॉट आउट किया। हालांकि, तीसरे अंपायर ने फैसले को पलट दिया। 

टीम इंडिया मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट में 184 रन से हार गई। ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ इस मुक़ाबले में भारतीय टीम की दूसरी पारी में बल्लेबाजी खराब रही। भारत को 140 के स्कोर पर सातवां झटका लगा था। तब यशस्वी 84 रन बनाकर आउट हुए थे। उनके साथ बेइमानी हुई थी। तीसरे अंपायर ने नियम के ख़िलाफ़ जाते हुए यशस्वी को बिना किसी ठोस सबूत के आउट दे दिया था।

यह भी पढ़ें – गुना में कार पर पलटा ट्रक नायब तहसीलदार, आरआई सहित पटवारी दबे।

इसके बाद सुनील गावस्कर, रवि शास्त्री और इरफान पठान समेत भारतीय दिग्गज ने तीसरे अंपायर पर निशाना साधा है। उन्होंने खराब अंपायरिंग के लिए तीसरे अंपायर बांग्लादेश के शरफुदौला को लताड़ लगाई है।

यशस्वी को लेकर विवाद……..

दरअसल, कमिंस की लेग साइट पर शॉर्ट पिच गेंद को यशस्वी ने फाइन लेग पर खेलने की कोशिश की। वह चूके और गेंद विकेटकीपर केरी के हाथों में गई। मैदानी अंपायर ने उन्हें नॉट आउट दिया। इसके बाद कमिंस ने डीआरएस लिया। तीसरे अंपायर शरफुदौला ने रिप्ले देखा। स्नोको मीटर पर बल्ले और गेंद का कोई संपर्क नहीं दिखा। गेंद थोड़ी डिफलेक्ट हुई थी। तीसरे अंपायर नहीं से सबूत मानकर ही जैसे यशस्वी को आउट दे दिया था। तीसरे अंपायर शरफुदौला नए मैदानी अंपायर को अपना फैसला बदलने को कहा। इसके बाद यशस्वी नाखुश दिखें, और उन्होंने मैदानी अंपायर के सामने अपनी नाराज़गी भी जताई। हालांकि, मैदानी अंपायर ने उन्हें जाने के लिए कहा।

हैरानी की बात तो यह है कि यशस्वी के विकेट के बाद आकाशदीप को स्नोको मीटर कोई सबूत मानकर तीसरे अंपायर ने फैसला सुनाया। आकाश साथ रन बनाकर आउट हुए। बोलैंड की गेंद उनके पैड से लगकर हेड के हाथों में गई।

फील्ड अंपायर ने आकाशको आउट नहीं दिया। इसके बाद कमिंस ने रिव्यू लिया और इस बार तीसरे अंपायर ने स्नोको मीटर कहां वाला देते हुए कहा है कि गेंद आकाश के बल्ले का किनारा लेकर पैड पर लगी थी। फिर हेड के हाथों में गई थी। मेलबर्न में 340 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की दूसरी पारी 155 रन पर सिमट गई।

यह भी पढ़ें – सीएम योगी ने राष्ट्रपति व उपराष्ट्रपति को दिया महाकुंभ का निमंत्रण।