युवक ने तमंचे के साथ बनाया वीडियो पूछने पर बोला – मैंने खरीदा था
युवक ने यह तमंचा स्योहारा थाना क्षेत्र के ग्राम शाहपुर खेड़ी निवासी सरताज से खरीदा था। इस मामले में थाना नूरपुर में धारा 5/9/25 आयुध अधिनियम के तहत मुक़दमा दर्ज़ किया गया है।
युवक ने तमंचे के साथ बनाया वीडियो , पूछने पर बोला – मैंने खरीदा था
- रिपोर्ट : मुकेश कुमार : क्राइम एडिटर इन चीफ : बिजनौर , उत्तर प्रदेश ।
बिजनौर में सोशल मीडिया पर अवैध तमंचे के साथ युवक का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने कार्यवाही की है।
वीडियो में दिख रहे युवक की पहचान नूरपुर थाना क्षेत्र ग्राम के अब्दुल्लापुर दहाना निवासी तहसीम के रूप में हुई।
नूरपुर आरोपी तहसीम को 315 बोर के अवैध तमंचे सहित गिरफ़्तार किया गया है।
यह भी पढ़ें – कल्पीपारा परिसर में डीएम का औचक निरीक्षण, अनुपस्थित अधिकारियों को मिला नोटिस
पूछताछ में तहसीम ने खुलासा किया हैं कि उसने यह तमंचा स्योहारा थाना क्षेत्र के ग्राम शाहपुर खेड़ी निवासी सरताज से खरीदा था।
इस मामले में थाना नूरपुर में धारा 5/9/25 आयुध अधिनियम के तहत मुक़दमा दर्ज़ किया गया है।
पुलिस तमंचा बेचने वाले आरोपी सरताज की तलाश कर रही है।
गिरफ़्तारी करने वाली टीम में थाना नूरपुर के प्रभारी जय भगवानसिंह, उप – निरीक्षक कुलदीप कुमार, आरक्षी आर्यन कुमार और और अमित पंवार शामिल रहें।
यह भी पढ़ें – रास्ता बंद, जिंदगी कैद: भागलपुर के बहादुरपुर गांव में आपसी विवाद बना मुसीबत… देखें Video