जनहित युवा वेल्फेयर सोसाइटी ने मलिन बस्ती मे भोजन वितरण कर रोटी बैंक का किया शुभारंभ

आपके द्वारा दिया गया भोजन किसी जरूरतमंद के चेहरे का मुस्कान बन सकता है। - निखिल गुप्ता

अभिषेक कुमार सिंह,गोरखपुर। डोमिनगढ़ स्थित मलिन बस्ती में जनहित युवा वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष निखिल गुप्ता के नेतृत्व में रविवार को असहाय जरूरतमंदों के बीच भोजन पैकेट पानी का बोतल वितरण कर रोटी बैंक का शुभारंभ किया गया। रोटी बैंक कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री पुष्प दंत जैन व वरिष्ठ स्माजसेविका सुधा मोदी रही।

यह भी पढ़ें :UPS रूपी पेंशन की खिड़की खुली OPS रूपी पेंशन,का दरवाजा खुलने का इंतजार : रूपेश कुमार

निखिल गुप्ता ने बताया कि, आज अपने जन्मदिवस के अवसर पर यह पुनीत का कार्य हम लोगों ने किया है। रोटी बैंक का मुख्य उद्देश्य है कि,किसी भी आयोजनों में भारी मात्रा में भोजन बचने के बाद लोग उसे खाली जगह फेंक देते हैं। उसी को देखते हुए हम लोगों ने इस मुहिम की शुरुआत की जिसमें जहां भी प्रयाप्त मात्रा में यदि भोजन बचता है खाने योग्य हो तो वह हमारे हेल्पलाइन नंबर 9695708671 पर संपर्क कर इसकी जानकारी देंगे। जिसके बाद हम लोग उस भोजन को इकट्ठा कर जरूरतमंदों में वितरण करेंगे। आपके द्वारा दिया गया भोजन किसी जरूरतमंद के चेहरे का मुस्कान बन सकता है।

इस अवसर पर मुख्य रूप से कुलदीप पाण्डेय,डॉक्टर विजेता पाण्डेय, शुभम अग्रहरी, विश्वजीत भारती, विजेन्द्र मिश्रा,सैलेष गुप्ता, नितिन श्रीवस्तव आदि लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें :UPS रूपी पेंशन की खिड़की खुली OPS रूपी पेंशन,का दरवाजा खुलने का इंतजार : रूपेश कुमार